यह मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है। फिलहाल बीजेपी की दिग्गज नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां से सांसद हैं। विदिशा बीजेपी का गढ़ है यहां कांग्रेस कुछ चुनाव जीतने में ही सफल हुई है। विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सांसद रह चुके हैं।
सुषमा स्वराज यहां से लगातार दो चुनाव जीत चुकी हैं. 2009 और 2014 के चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की। 2014 के लोकसभा चुनाव में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह को हराया था। सुषमा स्वराज को 7,14,348 वोट मिले जबकि लक्ष्मण सिंह को 3,03,650 वोट मिले थे।विदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं।
भोजपुर
विदिशा
इच्छावर
सांची
बासौदा
खाटेगांव
सिलवनी
बुधनी
विदिशा में पहला लोकसभा चुनाव 1967 में हुआ था जिसमें भारतीय जनसंघ ने जीत हासिल की थी। अगले चुनाव में भी भारतीय जनसंघ को ही जीत मिली। मशहूर मीडिया हाउस इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के फाउंडर रामनाथ गोयनका इस सीट....